वरुण ने गया में किया पितरों का तर्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मई 2012

वरुण ने गया में किया पितरों का तर्पण


भाजपा के नेता एवं उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को गया में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध एवं तर्पण किया। वरुण ने प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। सुबह के समय गया पहुंचने के बाद वरुण ने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा और श्राद्ध कर्म संपन्न कराने वाले पंडा महेश लाल ने बताया, "गांधी विष्णुपद मंदिर परिसर में अपनी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी, अपने पिता स्वर्गीय संजय गांधी और अपने चाचा एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सहित अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और उनके मोक्ष की प्राप्ति के लिए तर्पण किया।" 

इस दौरान जिला और पुलिस प्रशासन ने गांधी की सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध कर रखा था। उल्लेखनीय है कि लाखों लोग प्रतिवर्ष अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए गया आते हैं। यहां पहुंचे लोग तर्पण और पिंडदान करते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: