फेसबुक के शेयरधारकों ने आइपीओ से पहले कंपनी की विकास संभावनाओं का ब्योरा छुपाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने फेसबुक और आइपीओ से जुडे़ बैंकरों पर मुकदमा ठोका है। शेयरधारकों ने कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और निवेश बैंकर मॉर्गन स्टैनले सहित विभिन्न बैंकों को आरोपी बनाया है। हाल ही में कंपनी ने 16 अरब डॉलर का भारी-भरकम आइपीओ पेश किया था, मगर इसके शेयरों में गिरावट के चलते शेयरधारक अब तगड़ा नुकसान झेल रहे हैं।
शेयरधारकों की ओर से कहा गया है कि मोबाइल प्लेटफॉर्म पर विस्तार की योजना से कंपनी के एप्लीकेशंस के उपयोग में आने वाली भारी कमी का अनुमान आइपीओ प्रक्रिया के समय छुपाया गया था। शेयरधारकों ने बुधवार को मैनहंट्टन की जिला अदालत में यह मुकदमा दर्ज कराया। इससे पहले इसी तरह का एक अन्य मामला कैलिफोनिया स्टेट कोर्ट में भी दर्ज कराया गया है। शेयरधारकों ने कहा कि कई शोध विश्लेषकों ने आइपीओ प्रक्रिया के दौरान ही भविष्य में फेसबुक के कारोबार के अनुमान में कमी कर दी थी, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी केवल चुनिंदा निवेशकों को ही दी।
याचिकाकर्ताओं ने कहा कि आइपीओ के बाद फेसबुक के शेयर मूल्य में तेजी से गिरावट आई है। 38 डॉलर प्रति शेयर की आइपीओ कीमत के मुकाबले अब तक यह शेयर 18.4 फीसदी लुढ़क चुका है। आइपीओ के तहत बेचे गए शेयरों की कीमत में अब तक 2.9 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें