बिहार के बक्सर जिले में आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में शामिल एक पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए। मुख्यमंत्री अपनी सेवा यात्रा के दौरान मंगलवार से बक्सर जिले में हैं। इस दौरान बुधवार को वह विकास कार्यक्रमों का जायजा ले रहे थे कि जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर चौसा के समीप बिजली-पानी की समस्या को लेकर लोग हंगामा करने लगे।
राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने आईएएनएस को बताया कि इस हंगामे के बाद मुख्यमंत्री ने आक्रोशित लोगों से बात की और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद जब मुख्यमंत्री का काफिला चला गया, तब पीछे से आ रहे पुलिस वाहन पर किसी व्यक्ति ने ईंट फेंक दी जिससे वाहन के शीशे टूट गए। अभयानंद ने नीतीश के काफिले पर हमले की किसी भी घटना से इंकार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें