2जी मामले में आरोपी ए राजा ने 15 महीने के बाद जमानत की अर्जी दाखिल की है। पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने जमानत के लिए दिल्ली की एक अदालत का रुख किया। राजा पर 2जी मामले में मुकदमा चल रहा है। ए राजा फरवरी 2011 से तिहाड़ जेल में हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने आज पूर्व केंद्रीय दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा को बुधवार को जमानत दे दी। बेहुरा 2जी घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को भी रद्द कर दिया, जिसमें न्यायालय ने अखबार में प्रकाशित रपटों को स्वत: संज्ञान में लेते हुए विशेष न्यायाधीश की अदालत द्वारा आरके चंदोलिया को दी गई जमानत रद्द कर दी थी।
हाईकोर्ट के आदेश का क्रियान्वयन नहीं हो पाया था, क्योंकि चंदोलिया आदेश के प्रभावी होने से पहले ही रिहा हो चुके थे। कोर्ट ने कहा कि बेहुरा पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर रिहा किए जाएंगे।
1 टिप्पणी:
dheere dheere sab bahar aa jayenge,inke case kamjor bana kar sab theek kar diya jayega,phir jo yeh sawal khada kar rahe hae, unki andar jane ki bari aayegi.
एक टिप्पणी भेजें