विदेश मंत्री एसएम कृष्णा टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। टीम अन्ना ने शनिवार को कृष्णा समेत यूपीए सरकार के 15 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
कृष्णा ने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में कहा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत और बेबुनियाद हैं और जो भी तथ्य उनके बारे में बताए गए हैं वो गलत हैं।
गौरतलब है कि टीम अन्ना ने प्रधानमंत्री समेत 15 केंद्रीय मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। इसी के साथ टीम अन्ना ने जांच नहीं होने पर 25 जुलाई से आंदोलन का ऐलान भी किया है।
दिल्ली में शनिवार को की गई प्रेस कांफ्रेंस में टीम अन्ना ने जांच के लिए सरकार को छह जजों के नाम भी सुझाए हैं और कहा है कि जांच का काम इन छह में से किन्हीं तीन जजों को सौंपा जा सकता है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें 15 मंत्रियों के खिलाफ आरोपों की विस्तृत जानकारी है। टीम अन्ना ने इसे 'चार्जशीट' नाम दिया है, जिसमें मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल है।
टीम अन्ना के सदस्य और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने प्रेस कांफ्रेंस में उन 15 केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी गिनाए, जिनके खिलाफ जांच की मांग की गई है। इन 15 मंत्रियों में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रणब मुखर्जी, पी चिदंबरम, विलासराव देशमुख, कमलनाथ, सलमान खुर्शीद, कपिल सिब्बल, फारूक अब्दुल्ला, एसएम कृष्णा, जीके वासन, प्रफुल्ल पटेल, सुशील कुमार शिंदे और शरद पवार शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें