बिहार में पटना नगर निगम सहित नगर निकाय चुनावों के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई। मतदान 17 मई को सम्पन्न हुआ था। पटना जिले के कुछ इलाकों में 22 मई को मतदान होगा जहां मतगणना का कार्य 23 मई को कराया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के अनुसार मतगणना आठ बजे सुबह से प्रारम्भ हो गई और दोपहर तक सभी चुनाव परिणामों के आने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है तथा सभी नगर निकायों के लिए एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है।
पटना, बिहारशरीफ, आरा, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा नगर निगम के अलावा राज्य के 32 नगर परिषद और 67 नगर पंचायतों, 2494 वार्डो के लिए 17 मई को वोट डाले गये थे। आज करीब 11,173 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें