अमेरिका ने अपने एक प्लेन को उड़ाने की अल कायदा की साजिश को नाकाम कर दिया और एक विस्फोटक उपकरण जब्त किया। इस उपकरण पर वैसा ही चिह्न है जैसा 2009 में अंडरवियर बम पर मिला था। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इससे पहले कि इससे किसी तरह का खतरा पैदा होता, साजिश नाकाम कर दी गई। किसी भी प्लेन को खतरा नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि यह उपकरण जिस पदार्थ का बना है वह धातु नहीं है और इसलिए वह एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की पकड़ में आए बिना उससे गुजर जाता है। यह वैसा ही है जैसा इससे पहले 2009 में रची एक साजिश में था और जो ड्रेटायट जाने वाले जेट विमान को उड़ाने के लिए अंडरवियर बम हमलावर उमर फारूख अब्दुलमुतल्लब के पास पाया गया था।
एफबीआई ने एक बयान में कहा कि दूसरे देशों में हमारे सुरक्षा एवं खुफिया सहयोगियों के सहयोग से प्लेन में रखा एक आईईडी जब्त किया गया है जो आतंकवादी हमला करने के लिए रखा गया था। एफबीआई ने कहा है कि फिलहाल वह आईईडी उसके पास है और वह उसका तकनीकी एवं फॉरेन्सिक विश्लेषण कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें