जारी आतंकी अलर्ट में कुछ ऐसे लोगों की पहचान आतंकवादियों के रूप में की गई है, जिनमें से लाहौर के दो कारोबारी और एक सुरक्षागार्ड है. केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि जो अलर्ट जारी किया गया है, वह पक्की सूचना पर आधारित है लेकिन उन्होंने अलर्ट की विषयवस्तु और फोटो के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
विश्वसनीय सूचना के आधार पर खुफिया एजेंसी ने महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा सहित कई राज्यों को चेतावनी दी है कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा के पांच आतंकवादी भारत में घुस गए हैं और वह पेट्रोलियम संस्थानों सहित महत्वपूर्ण इमारतों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं. खुफिया एजेंसी की ओर से जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने पांच में से तीन आतंकवादियों के फोटो जारी किए.
गृहमंत्री पी. चिदंबरम और गृह सचिव आर के सिंह ने भी मुख्यमंत्रियों के हाल के सम्मेलन में विवादास्पद एनसीटीसी के गठन की वकालत करते हुए ऐसा जिक्र किया था. मुंबई के एक अखबार द्वारा फोटो सहित अलर्ट के बारे में खबर दिए जाने के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि यह तीनों इस समय लाहौर में रह रहे हैं, जिनमें से दो कारोबारी और एक सुरक्षागार्ड है. पाकिस्तानी मीडिया खबरों के मुताबिक कारोबारियों की पहचान अतीफ और महताब बट के रूप में की गई जबकि गार्ड की पहचान बाबर के रूप में की गई है. मीडिया खबरों में कहा गया कि दोनों कारोबारियों ने फोटो जारी होने के बाद स्थानीय पुलिस थाने से संपर्क कर सुरक्षा मांगी है.
1 टिप्पणी:
achha hai yar
bhagewan kare loksabha me gush aur manu bhai ko utha le jaye
एक टिप्पणी भेजें