रूसी रक्षा मंत्री अनातोली सर्दियूकोव ने कहा है कि यदि उनके देश को यूरोप के अमेरिकी मिसाइल रक्षा कवच से कोई खतरा महसूस हुआ तो वह उसे नष्ट कर देगा। "यह मिसाइल रक्षा कवच हमारी खास चिंताओं को बढ़ाता है, लिहाजा हम इसे नष्ट कर देंगे।"
सर्दियूकोव ने कहा कि रूसी सेना को इसके लिए किसी अतिरिक्त साधन की जरूरत नहीं है, क्योंकि मौजूदा इस्कंदर प्रक्षेपास्त्र ही अमेरिकी प्रक्षेपास्त्र प्रणाली को काबू करने के लिए काफी हैं। रूस अभी भी यूरोप में इस विवादित प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली पर अमेरिकी प्रस्तावों का इंतजार कर रहा है।
रूस लम्बे समय से अपनी सीमा के पास अमेरिकी प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली की तैनाती का विरोध कर रहा है और अमेरिका तथा उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से इस बात के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी गारंटी मांग रहा है कि प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली रूस केंद्रित नहीं होगी। कार्यवाहक उपप्रधानमंत्री दमित्री रोगोजिन ने शुक्रवार को कहा कि हाइपरसॉनिक हथियारों पर अमेरिकी अनुसंधान रूस के लिए खासतौर से एक खतरा पैदा करता है। अमेरिका ने यह अनुसंधान 2015 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें