भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा में बीजेपी के उपनेता एसएस अहलुवालिया राज्यसभा चुनाव हार गए हैं। अहलुवालिया जीत के लिए 23 वोट हासिल करने में नाकाम रहे। कांग्रेस के प्रदीप बालमुचू जरूरी 25 वोट पाकर चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि झारखंड में भाजपा की ही सरकार है। ऐसे में भाजपाशासित प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में मिली हार पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इसका असर कहीं न कहीं भाजपा-झामुमो गठबंधन पड़ सकता है।
अहलुवालिया बिहार से भाजपा के राज्यसभा सदस्य थे पर उनका कार्यकाल खत्म होने पर राज्य में सत्तारूढ़ और राजग के प्रमुख घटक दल जद (यू) उन्हें पुनः सीट नहीं देने पर अड़ गया। इसके बाद भाजपा उन्हें बिहार से अपना राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बना पाई थी। पार्टी के इस फैसले पर भाजपा दिग्गजों में नाराजगी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें