बिहार के रोहतास जिले के नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सोन-गंगा-विंध्याचल कमेटी के स्वयंभू जोनल कमांडर एवं इनामी नक्सली अभय यादव ने रविवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। रोहतास जिले के पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने सोमवार को बताया कि अभय के खिलाफ रोहतास जिले के विभिन्न थानों में 35 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उस पर वन प्रमंडल पदाधिकारी की हत्या, बघौला थाना भवन पर नक्सली हमला, वन क्षेत्र पदाधिकारी की हत्या जैसे संगीन आरोप हैं। पुलिस अभय को कई वर्षो से तलाश रही थी, लेकिन वह छुपा रहा। बिहार सरकार ने उस पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
महाराज के मुताबिक अभय ने कई जिंदा कारतूसों सहित एक इंसास राइफल भी समर्पित कर दी है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण के समय अभय ने बताया कि राज्य के विकास कार्यो से प्रभावित होकर वह समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहता है। उस पर उत्तर प्रदेश में भी कई मामले दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें