चीन ने दलाई लामा द्वारा लगाए गए उन आरोपों का खण्डन किया है, जिसमें लामा ने कहा था कि चीन उन्हें प्रशिक्षित महिलाओं के जरिए मारने की साजिश बना रहा है। बकौल स्थानीय मीडिया चीनी सरकार ने इसे लामा की 'कपटी चाल' कहा है।
चीनी सरकार ने यह साफ किया है कि अगर वे लामा को नुकसान ही पहुंचाना चाहते तो इतने लंबे समय तक इंतज़ार ही क्यों करते। चीन द्वारा यह भी कहा गया है कि इतनी अधिक उम्र के व्यक्ति के साथ ऐसा करने के बारे में सोचना भी बेवकूफी है। भविष्य में दलाई लामा किसी बीमारी या स्वाभाविक मौत भी मरते हैं, तो इसके लिए चीन कैसे जिम्मेदार हो सकता है।
दलाई लामा को मारने में चीन का कोई हित नहीं है, इसलिए उनके आरोपों और बातों को निराधार समझा जाए। चीन द्वारा कहा गया है कि पीपल्स रिपब्लिक पार्टी के गठन के बाद से यहां कभी किसी राजनैतिक विरोधी की हत्या नहीं की गई है और केवल दलाई लामा के लिए चीन अपने आदर्शों को नहीं बदलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें