प्रख्यात राष्ट्रवादी चिंतक तथा पूर्व सांसद प्रो0 बलराज मधोक को इस वर्ष का वीर सावरकर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
सावरकर फाउंडेशन के अनुसार भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष रहे 92 वर्षीय प्रो0 मधोक को 27 मई को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पिछले वर्ष के पुरस्कार विजेता तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के खुफिया विभाग के प्रमुख कैप्टन डा0 जॉन जैकब उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा इक्यावन हजार रूपए की पुरस्कार राशि देंगे।
ज्ञात है कि 1948 में कश्मीर के भारत में विलय के दौरान महत्वपूर्ण आंदोलन चलाने वाले प्रो0 मधोक भारतीय जनसंघ के गठन में केंद्रीय भूमिका निभाने वाले नेताओं में से एक थे। दो बार लोकसभा सांसद रहे प्रो0 मधोक ने जीत या हार नाम की चर्चित पुस्तक समेत राष्ट्रवाद से ओत प्रोत कई पुस्तकें लिखी हैं। वह भारत, इजरायल मैत्री समाज तथा भारत, तिब्बत सोसाइटी के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। पिछले करीब चार दशक से सक्रिय राजनीति से अलग रह रहे प्रो0 मधोक दिल्ली में रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें