कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा को तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने येदयुरप्पा के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है। अब अवैध खनन के मामले में येदयुरप्पा के खिलाफ सीबीआई जांच होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने ओबलापुरम खनन मामले में यह आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि वह तीन अगस्त तक अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दे। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि बाकी किसी भी अदालत में सारी कार्यवाही पर रोक लगी रहेगी।
अवैध खनन मामले में येदयुरप्पा पर पद का दुरुपयोग करने और अपने परिवार को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने का आरोप है। सीईसी का गठन सुप्रीम कोर्ट ने अवैध खनन मामले में जांच के लिए किया था। उनके परिवार से जुड़े ट्रस्ट के खिलाफ भी जांच की सिफारिश की गई थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज मुहर लगा दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें