महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल आज सुबह सोनिया गांधी से मुलाकात की। डेलिगेशन की अगुवाई महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे ने सोनिया गांधी से मुलाकात की।
महाराष्ट्र के ऑल पार्टी डेलिगेशन आज सूखे पर पीएम से मुलाकात करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित इलाकों के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले राहुल गांधी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पीएम से मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि इन दोनों ने सतारा पर खास ध्यान देने की बात कही है। राहुल-चव्हाण ने प्रधानमंत्री से मिलकर 2250 करोड़ के आर्थिक पैकेज की भी मांग की थी। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में सतारा का दौरा किया था। उन्होंने सतारा के किसानों को भरोसा दिलाया था कि वो सरकार से स्पेशल पैकेज की बात करेंगे। उम्मीद है कि आज पीएम पैकेज का ऐलान कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें