बिहार में कौशल केंद्र खोले जायेंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 मई 2012

बिहार में कौशल केंद्र खोले जायेंगे.

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने गुरुवार को कहा कि राज्य की श्रम शक्ति को कुशल, बेरोजगारों को रोजगार के योग्य बनाने और उद्यमिता के विकास के लिए बड़ी संख्या में कौशल केंद्र खोले जायेंगे। 

शाही ने यहां कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में श्रम शक्ति को कुशल बनाने की जरूरत  है। राज्य से बाहर जाने वाले कामगार को उनकी योग्यता के अनुरूप मेहनताना मिल सके और लोगों में उद्यमिता का विकास हो। इसके लिए आगामी 10 वर्ष में बड़ी संख्या में कौशल विकास केंद्र खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि कौशल केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त लोगों के प्रमाणपत्र के लिए भी सरकार व्यवस्था करेगी।

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड प्रमाणपत्र देगा। इसके लिए राज्य सरकार, अंतरराष्ट्रीय संस्था थोलान और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने कुशल कामगारों की आवश्यकता के संबंध में सर्वे कराया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उद्यमिता बढ़ने से प्रशिक्षण प्राप्त लोग अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकेंगे। एक अनुमान के अनुसार बिहार के दो लाख से अधिक लोग राज्य के बाहर टेलरिंग का काम कर रहे हैं। ये व्यावसायिक केंद्र सरकारी स्कूलों, विश्वविद्यालयों में और विशेष केंद्रों के रूप में खोले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ये केंद्र भविष्य की जरूरतों के अनुरूप इवेंट मैनेजमेंट, इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विसेज (आईटीईएस), सिले सिलाये वस्त्र निर्माण और डिजाइनिंग, सेवा क्षेत्र के लिए कुशल कारीगरों को तैयार करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: