सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि लोक सभा चुनाव चुनाव की घोषणा होते ही वह फिर दिल्ली के रामलीला मैदान की ओर अपना रुख करेंगे। सशक्त लोकायुक्त कानून के मुद्दे पर अन्ना ने मंगलवार को शिरडी से महाराष्ट्र दौरे की शुरुआत की।
अन्ना महाराष्ट्र में एक महीने तक यात्रा कर लोकायुक्त कानून पर लोगों को जागरूक करेंगे। अन्ना ने पिछले महीने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण को पत्र लिखकर राज्य में सशक्त लोकायुक्त कानून बनाने की मांग की थी और ऐसा नहीं होने पर जनआंदोलन की चेतावनी दी थी।
टीम अन्ना गुजरात में भी सक्रिय हो गई है। गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति और ग्राम सभाओं को मजबूत बनाने के लिए टीम अन्ना मैदान में उतरेगी। इस संबंध में अन्ना अगले माह गुजरात जाएंगे। गुजरात में दिसंबर, 2012 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे ठीक पहले टीम अन्ना के सदस्य दिनेश वाघेला, मयंक गांधी, गोपाल राय आदि मिलकर राज्य में आंदोलन की रूपरेखा बनाने में जुट गए हैं।
टीम अन्ना की गुजरात इकाई और कई वरिष्ठ सदस्य राज्य में सशक्त लोकायुक्त व ग्राम सभाओं को मजबूत करने के मुद्दे पर बुधवार को गांधीनगर में एक बैठक करेंगे। दिनेश वाघेला के अनुसार आंदोलन का प्रथम चरण गुजरात इकाई के साथ मिलकर चलाया जाएगा, जिसमें जनजागरण कार्यक्रम होंगे। वाघेला का कहना है कि गुजरात में लोकायुक्त का मामला न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन टीम अन्ना सशक्त लोकायुक्त कानून के लिए जागरुकता अभियान चलाएगी। उत्तराखंड की पूर्ववर्ती सरकार ने एक मॉडल लोकायुक्त कानून बनाया, जिसे टीम अन्ना अन्य राज्यों में भी लागू कराना चाहती है। इसके अलावा ग्राम सभाओं को मजबूत बनाने के लिए उनकी टीम के सदस्य गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें