सरकार मजदूरों की वेतन बढाने की पक्षधर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 मई 2012

सरकार मजदूरों की वेतन बढाने की पक्षधर.

सहसपुर में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने क्षेत्र के विकास के लिए कांगेसी नेता आयेन्द्र शर्मा की मांग पर कई  करोड रूपये लागत की घोषणाएं की, जिनमे बोक्सा जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु आई0टी0आई0 की स्थापना, बोक्सा जनजाति के परिवारों को स्वरोजगार हेतु अल्पकालीन व्यावसायिक प्रतिशक्षण केन्द्र की स्थापना तथा विवाह समारोह एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु सामुदायिक भवन की स्थापना शामिल है। 

मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के छात्र/छात्राओं के लिए आई0टी0आई0 की स्थापना, तथा स्वरोजगार हेतु 2 करोड रूपये के लागत के अल्पकालीन व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना, सहसपुर में सामुदायिक भवन की स्थापना, होरावाला-तिलवाडी में रूपये 1.16 करोड रूपये की लागत से 3.5 किमी0 सड़क निर्माण एवं मार्ग सुधार कार्य,6.30 करोड़ रूपये की लागत से होरावाला-लांघा मोटर मार्ग में ं 180 मीटर लम्बाई के पुल निर्माण, 150 लाख की लागत से माण्डूवाला मार्ग का पुल सहित निर्माण, 290 लाख रूपये की लागत से शिमला रोड (शहीद गजेन्द्र सिंह बिष्ट मार्ग) के किमी0 18.00 से किमी0 34.50 तक (कुल 17.50 किमी0) का सुदृढीकरण, 49.25 लाख रूपये की लागत से सभावाला मोटर सेतु से एन0एच0-72 के मध्य मार्ग में 145 मीटर कॉजवे का निर्माण, 60 लाख रूपये की लागत से ग्राम भुडडी झिवरहेड़ी में 3 किमी0 सम्पर्क मार्गों का निर्माण, 65 लाख रूपये की लागत से चोरखाला नदी में कॉज-वे व पुल के बाद सडक निर्माण (सभावाला), 125 लाख रूपये की लागत से विकासखण्ड सहसपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत राजावाला में पोडवाला पेयजल योजना का निर्माण, 130.47 लाख रूपये की लागत से विकासखण्ड सहसपुर के ग्राम पंचायत भगवानपुर झूलो मे भगवानपुर झूलो पेयजल योजना का निर्माण, 214.27 लाख रूपये की लागत से विकासखण्ड सहसपुर में ग्राम पंचायत सैन्ट्रल होप टाउन में सेलाकुई पेयजल योजना का निर्माण, 111.53 लाख रूपये की लागत से विकासखण्ड सहसपुर मंे ग्राम पंचायत ईस्ट होप टाउन में चकमंशा पेयजल योजना का निर्माण, 2.43 करोड रूपये की लागत से कैंचीवाला-अब्दुल्लापुर में पेयजल (नलकूप) का निर्माण, 72 लाख रूपये की लागत से सहसपुर-ढाकी में पेयजल (नलकूप) का निर्माण, सहसपुर गुरूराम राय इण्टर कालेज में वित्त सहित विज्ञान की मान्यता, जस्सोवाला हाईस्कूल का उच्चीकरण, सहसपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 100 हैण्डपंपो की स्थापना, सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 36 खालों पर चरणबद्ध ढंग से कृषि व आबादी कटाव के बचाव हेतु तटबंध व जाल निर्माण का कार्य, कब्रिस्तान सहसपुर ढाकी में ईदगाह तथा रामपुर कला, खुशहालपुर ईदगाह की चार दीवारी एवं कब्रिस्तान सहसपुर शेष 100 मीटर पुस्ता का निर्माण, पौंधा में पेयजल-टयूबवैल का निर्माण, मिश्रास पट्टी में राजकीय इण्टर कालेज की स्थापना, कोटी-ढलानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, सेलाकुई चिकित्सालय का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्चीकरण, कोटी-ढलानी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना एवं भद्रराज मन्दिर का सौन्दर्यीकरण, मझोन से सैला-खराखेत सम्पर्क मार्ग एवं पुल का निर्माण, आरकेडिया ग्राण्ड में पेयजल योजनाओं के सुधारीकरण, बुड्डी सहसपुर क्षेत्र में प्राथमिक कन्या पाठशाला का उच्चीकरण, टिमली क्षेत्र में पेयजल योजना निर्माण की घोषणाएं शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आत्मा योजना के अंतर्गत 5 किसानों को उनके बेहतर प्रदर्शन पर किसान भूषण पुरस्कार भी दिया। जिसमें 25 हजार रूपये का चैक तथा सम्मान पत्र दिया गया। फसल में सूर्य प्रकाश, पशु पालन में अब्दुल गफ्फार, शब्जी उत्पादन में भरत सिंह, फल उत्पादन में प्रेम शर्मा तथा मतस्य पालन में गोरव नेगी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि सरकार मजदूरों की वेतन बढाने की पक्षधर है, और इसके लिए राज्य सरकार आर्थिक बोझ भी वहन करेगी। उन्होने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सरकार ने अलग मंत्रालय का गठन किया है। 

मदरसों एवं  प्रशिक्षण केन्द्र को और सुदृढ किया जायेगा ताकि रोजगारपरक योजनाओं के माध्यम से किसानों एवं मजदूरों की आर्थिक स्थिति उठाई जा सके। कांग्रेस नेता आयेन्द्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र की सार्थकता को अपनी कार्यप्रणाली से सिद्व किया है। उन्होने लोकतंत्र की सार्थकता जनता की सरकार, जनता के द्वार, तथा जनता के लिए के नारे को अपनी कार्यप्रणाीली से सिद्व करने के लिए सार्थक पहल की है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता से सीधे सम्वाद स्थापित करने की व्यवस्था भी की है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या जनता मिलन, ईमेल, या फैक्स के माध्यम से उन्हे सीधो दे सकता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक साधूराम तथा कांग्रेसी नेता आयेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष दीन मौहम्मद, पूर्व अध्यक्ष एमएन फारूखी ने भी सभा को सम्बोधित किया।



(राजेन्द जोशी)

कोई टिप्पणी नहीं: