हाजीपुर में पशुचारा उत्पादन यूनिट लगेगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 मई 2012

हाजीपुर में पशुचारा उत्पादन यूनिट लगेगा.


बिहार के विकास में योगदान के लिए गोदरेज हाजीपुर में पशुचारा उत्पादन यूनिट लगायेगा. जनसंख्या घनत्व के कारण व्यवसाय के लिए बिहार बहुत बड़ा बाजार है एवं यहां कृषि के अलावा बुनियादी ढांचा, ऊर्जा, उड्डयन, पर्यटन एवं अन्य क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. 

कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इन्डस्ट्री बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा. सीआईआई बिहार सरकार के साथ मिलकर देश के प्रमुख शहरों में बिहार में निवेश के इच्छुक उद्योगपतियों का सम्मेलन आयोजित करेगी ताकि बिहार में तेजी से औद्योगिक विकास हो सके.

ये बातें गोदरेज समूह के चेयरमैन एवं कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने राजधानी के एक होटल में संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की विधि व्यवस्था तथा विकास दर की सराहना करते हुए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2011 की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा टिकाऊ विकास पर जोर दिया.

गोदरेज ने कहा कि राज्य में ऊर्जा एवं जमीन की कमी है उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि निवेश के लिए बिहार बेहतर जगह है. वे खुद हाजीपुर में 2.50 लाख टन पशुचारा उत्पादन यूनिट लगाने जा रहे हैं. बिहार की बेहतर स्थिति के बारे में वे अन्य उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे एवं सीआईआई के अध्यक्ष होने के नाते सरकार को औद्योगिक विकास के क्षेत्र में हरसंभव मदद करेंगे. गोदरेज ने कहा कि राज्य की वर्तमान स्थिति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं

गोदरेज ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर विधि व्यवस्था, कृषि उद्योग, पर्यटन उद्योग, हेल्थ केयर, आधारभूत संरचना एवं औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2011 पर विशेष रूप से चर्चा की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में औद्योगिक निवेश के लिये सिंगल विंडो सिस्टम के साथ-साथ औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2011 लागू की गयी है. उद्योग लगाने के लिये आधारभूत संरचना विकसित की गयी है. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अध्यक्ष सीआईआई आदि बी गोदरेज, महानिदेशक सीआईआई चन्द्रजीत बनर्जी, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, अध्यक्ष सीआईआई पूर्वी क्षेत्र आरके अग्रवाल, अध्यक्ष सीआईआई बिहार स्टेट काउंसिल एसपी सिन्हा, उपाध्यक्ष सीआईआई बिहार स्टेट काउंसिल अमित सराउजी एवं क्षेत्रीय निदेशक सीआईआई पूर्वी क्षेत्र डॉ. सौगत मुखर्जी उपस्थित थे. आदि गोदरेज ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिलकर गोदरेज ग्रुप द्वारा बिहार में तत्काल पशुचारा प्रक्षेत्र में 60 करोड़ रुपये के निवेश करने की बात कही.

कोई टिप्पणी नहीं: