किंगफिशर के पायलटों जनवरी का वेतन नौ मई से दिए जाने के आश्वासन से प्रबंधन के मुकरने के विरोध में गुरुवार रात से उड़ान न भरने का फैसला किया है। इस पहल से यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ेगी जो एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल से पहले से ही त्रस्त हैं।
किंगफिशर के सूत्रों ने बताया कि प्रबंधन ने कहा कि वह जनवरी का बकाया वेतन नौ मई से देना शुरू करेगी। हालांकि कंपनी प्रबंधन अपने वायदे से मुकर गया है। सूत्रों के मुताबिक किंगफिशर एयरलाईन्स से अध्यक्ष विजय माल्या ने पांच मई को कर्मचारियों को जारी संदेश में उन्हें आश्वस्त किया था कि बुधवार से उनका जनवरी का वेतन दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन से मुकाबले का संकेत देते हुए किंगफिशर के दिल्ली के पायलटों के एक धड़े ने गुरुवार को चिकित्सा अवकाश लिया और मुंबई के पायलटों ने रात से उड़ान न भरने का फैसला किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें