नरकटियागंज गंज की आज की खबर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 मई 2012

नरकटियागंज गंज की आज की खबर.



नगर परिषद् नरकटियागंज में इन दिनो राशन किरासन का कूपन भारी कुव्यवस्था के बीच बॉंटा जा रहा है। इस दौरान नगर के लोगों ने बताया कि आम व खास लोगो को इस बात की जानकारी तक नही ं है । राशन व किराशन का कूपन मुहल्ले में न बाँटकर अन्यत्र बाँटी जा रही है। जिससे आमजन चिलचिलाती धूप में परेशान हो रहे हैं । प्रबुद्धजनो ने प्रशासन से मांग किया है कि उपर्युक्त कूपन का वितरण बूथवार किया जाना चाहिए ताकि एक वार्ड की जनता को दूसरे वार्ड का चक्कर नहीं लगाना पड़े। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है ,उस दौरान किसी वार्ड के निर्वाचित वार्ड पार्षद वितरण केन्द्र पर नजर नही आयंे। कतिपय पराजित प्रत्याशी वितरण स्थल पर नजर आये लेकिन किंकर्त्तव्यविमूढ दिखे वे। नप के कर्मियों ने इस बावत बताया कि वे हुक्म के गुलाम है ,जो आदेश अधिकारी देगें उसका पालन करना है। 

-------------------------------------------

आरटीपीएस अन्तर्गत लंबित मामलो का निष्पादन दो दिन के अन्दर करे ,अन्यथा लापरवाही बरतने वालेकर्मियों व राजस्वकर्मियों  को चिन्हित कर उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही साथ 24 घंटेे के अन्दर सभी राजस्वकर्मी पुाराने रसीद बही को कार्यालय में जमाकर नये रसीद बही का उठाव अवश्य कर ले । उपर्युक्त दिशा निर्देश शुक्रवार को अंचल कार्यालय मंे आयोजित मासिक बैठक के दौरान अंचल अधिकारी अवध किशोर ठाकुर ने राजस्वकर्मियो को देते हुए कहा कि सभी राजस्वकर्मी पूरे मनोयोग से अपने ंकर्त्तव्य व दायित्व का निर्वहन करें ।बैठक के दौरान मृत जमाबंदीदार वालो के उत्तराधिकारी की वंशावली तैयार कर शीघ्र कार्यालय में उपलब्ध कराने तथा जन शिकायत से संबंधित लंबित मामलो का निपटारा कर प्रतिवेदन सौंपने ,दाखिल खारिजकार्यो में प्रगति लाने ,राजस्व् वसूली मे तेजी लाने ,सहित अन्य आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये । श्री ठाकुर ने कहा कि शेष बचे महादलित परिवारो ,अतिपिछडा वर्ग वालो तथा भूमिहीन परिवारो की सूची तैयार कर कार्यलय मंें अविलम्ब जमा करे ताकि वैसे लोगो को जमीन मुहैया कराने की दिशा मंे कार्य पूरा किया जा सके । साथ ही बीपीपीपीएसटी अन्तर्गत व्यक्तियो का प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने सहित रिटर्न एक का प्रतिवेदन 3 दिनो के अन्दर देने और जिला कार्यालय को भेजने का सख्त हिदायत दिया गया। बैठक में अंचल निरिक्षक डॉ.चन्द्रशेखर तिवारी,राजस्वकर्मी सतीश कुमार यादव ,भिखम प्रसाद ,राजस्वकर्मी रानगीना बैठा,सहदेव महतो शामिल हुए।बैठक मेें अनुपस्थित लोगो में कर्मचारी ज्ञानप्रकाश का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश संबंधीत विभाग को दे दी हैै।

-------------------------------------------

भले राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओ के तहत लोगो के गरीब तबके के लोगो के उत्थान का बीड़ा उठाने की दिशा में ठोस सार्थक पहल की है । लेकिन नरकटियागंज प्रखण्ड में कन्या विवाह योजना की राशि का आवंटन 2 माह से अधर में लटका है । जिसके कारण कारण लाभार्थी  प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काटने को विवश है । मिली जानकारी के अनुसार  कन्या विवाह योजना के 644 लाभार्थियो के आवेदन प्रखण्ड कार्यालय के फाइलो में धुल फाँक रही  है । वजह स्पष्ट है कि करीब 2माह से उक्त योजना की राशि का आवंटन जिला प्रशासन से प्रखण्ड कार्यालय को प्राप्त नही हो सका है ।इसकी पुष्टि करते करते हुए नरकटियागंज प्रखण्ड कार्यालय में कार्यरत कन्या विवाह योजना के प्रभारी सहायक नरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि उक्त योजना के 644 आवेदन लेकिन जिला से राशि का आवंटन नही होने के कारण कार्यालय कर्मियो को लाभाथियों का कोपभाजन होना पडता है । सुदूर ग्रामिण क्षेत्र से प्रतिदिन दर्जनों लाभार्थी कन्या विवाह योजना की राशि का चेक लेने पहुँचते है और बैरंग वापस हो जाते है , क्योंकि राशि के आभाव में वापस लौटना उनकी नीयति बन गयी है। अंदाजा महज इसी से लगाया जा सकता है कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना कन्या विवाह योजना की ये हालत इस कदर है तो अन्य  विभिन्न सरकारी योजनाओ की स्थिति कैसी होगीं ? 


(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: