नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को प्रतिष्ठित जोन्स होपकिंस विश्वविद्यालय से मानद उपाधि प्रदान की जाएगी. भारतीय अमेरिकी अर्थशास्त्री सेन के अलावा, पांच अन्य लोगों को यह मानद उपाधि दी जाएगी जिनमें म्यामां की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सांग सूची, पर्यावरण विज्ञानी रीता आर कोलवेल, कनाडा के राजनयिक-राजनेता स्टीफेन एच लेविस, अमेरिकी व्यापारी और समाजसेवी जॉन सी मैलन और आईबीएम के अध्यक्ष सैम्यूल जे पालमिसानो शामिल हैं. इन्हें इस सप्ताह यह डिग्री प्रदान की जाएगी. म्यामां की नेता सूची को उनकी अनुपस्थिति में यह सम्मान दिया जाएगा.
यह उपाधि 24 मई को विश्वविद्यालय में आयोजित किए जाने वाले समारोह में प्रदान की जाएगी. कोलवेल को जहां सभी के लिए साफ पानी की व्यवस्था करने के प्रयास के लिए जाना जाता है वहीं लेविस का मानवीय सेवा में अपना एक विशिष्ट स्थान है. इसी तरह मैलन को लिबर्टी मीडिया कॉरपोरेशन के प्रमुख के रूप में यूरोप, लातिन अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में ब्राडबैंड वितरण और वीडियो कार्यक्रम मुहैया कराने के लिए शोहरत हासिल है. वर्ष 1976 में स्थापित जोन्स होपकिंस विश्वविद्यालय को अमेरिका के बेहतरीन शोध संस्थानों में गिना जाता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें