गूगल ने मोबाइल कंपनी मोटोरोला मोबिलिटी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है और डेनिस वुडसाइड को संजय झा की जगह नया सीईओ नियुक्त किया है।
गूगल ने यह अधिग्रहण पूरी तरह नकदी में 12.5 अरब डॉलर में किया है और झा ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। गूगल के सीईओ लैरी पेज ने मंगलवार देर रात दोनों कंपनियों के संयुक्त बयान में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता है कि हमारा मोटोरोला मोबिलिटी सौदा पूरा हो गया है, कंपनी को खड़ा करने वाले संजय झा सीईओ पद से हट गए हैं।
संजय झा की जगह लेने वाले वुडसाइड गूगल के अमेरिकी क्षेत्र के अध्यक्ष थे। बयान में कहा गया है कि झा सुचारू पारगमन के लिए गूगल के साथ काम करते रहेंगे। गूगल के 14 साल के इतिहास में यह सबसे बड़ा सौदा है। दोनों कंपनियों ने इस सौदे की घोषणा लगभग नौ महीने पहले की थी। गूगल ने मोटोरोला मोबिलिटी को 40 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से नकद सौदे में खरीदा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें