केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को कहा कि पटना में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वर्तमान सत्र से पढ़ाई प्रारम्भ होने की उम्मीद है। अपने एक दिवसीय दौरे पर पटना आये आजाद ने एम्स के भवन का निरीक्षण किया तथा कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने समय पर निर्माण कार्य खत्म करने के लिए दो पालियों में काम कराने की भी बात कही। निरीक्षण करने के बाद आजाद ने निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से संतुष्टि जाहिर की और इसके लिए सम्बंधित संस्था की भी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, "इस वर्ष यहां पढ़ाई प्रारम्भ होने की संभावना है जबकि अगले वर्ष से यहां लोगों का इलाज प्रारम्भ होनी की उम्मीद है।" उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी 16 मई को निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये थे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने भी इस वर्ष अगस्त से पढ़ाई और अगले वर्ष से स्वास्थ्य सेवायें प्रारंभ होने की उम्मीद जाहिर की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें