सिद्दार्थ माल्या माफ़ी मांगे : जोहैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 मई 2012

सिद्दार्थ माल्या माफ़ी मांगे : जोहैल


आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक सिद्धार्थ माल्या को उनकी टीम के खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक की एक अमेरिकी महिला के साथ कथित छेड़छाड़ का बचाव करने और युवती के चरित्र पर उठाए गए सवाल माल्या को भारी पड़ सकते हैं। माल्या ने ट्वीटर के माध्यम से जोहैल हमीद नामक महिला के चरित्र पर सवाल उठाए थे जिसके बाद महिला ने उनको माफी मांगने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। हमीद के वकील जितेंद्र गर्ग ने कहा है कि माल्या ले माफी मांग ली है। 

गर्ग ने कहा, "ट्वीटर पर टिप्पणी करने के लिए माल्या को कानूनी नोटिस भेजा गया है। हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। यदि वह माफी मांगने से इंकार करते हैं तो हम उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।" शुक्रवार को माल्या ने ट्वीट किया था, "वह महिला बकवास कर रही है। वह कल रात मेरे पीछे पड़ गई थी और मुझसे मेरा बीबीएम (ब्लैकबेरी मैसेंजर) पिन मांग रही थी। यदि साहिल इस लड़की का मंगेतर था तो लड़की होने वाली दुल्हन की तरह तो कतई बर्ताव नहीं कर रही थी।"

उल्लेखनीय है कि महिला ने शुक्रवार को पोमर्सबैक पर कथित छेड़छाड़ और उसके मंगेतर साहिल पीरजादा को पीटने का आरोप लगाया था जिसके बाद पोमर्सबैक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें हिरासत में ले लिया था लेकिन बाद में पटियाला हाउस अदालत में पेश होने के बाद उन्हें 20,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: