चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए जून मध्य तक अधिसूचना जारी करने की संभावना है। इसके बाद इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है। आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले राष्ट्रपति चुनाव के लिए 13 जून को अधिसूचना जारी हुई थी। आयोग इस बार भी इसी तारीख के आस-पास अधिसूचना जारी करेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के चुनाव के संदर्भ में 41 चेकलिस्ट (परीक्षण सूची) होती हैं और उन पर कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी शुरू हो चुकी है और भावी राष्ट्रपति को लेकर कई नामों की चर्चा है।
कांग्रेस नीत संप्रग और मुख्य विपक्षी दल भाजपा की अगुवाई वाला राजग अभी अपने संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर औपचारिक रूप से कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। हालांकि एनसीपी नेता और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा ने इस दौड़ में अपनी दावेदारी औपचारिक रूप से घोषित कर दी है।
वैसे कांग्रेस की ओर से उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी में से किसी एक को इस पद का उम्मीदवार बनाये जाने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही हैं। संगमा की उम्मीदवारी को अभी तक तमिलनाडु और ओडिशा के मुख्यमंत्री समर्थन देने की सार्वजनिक घोषणा कर चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें