हावड़ा से देहरादून जा रही दून एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से तीन डिब्बे पटरी से उतरकर पलट भी गए। इस घटना में जहां 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं कम से कम 50 लोग घायल हैं।
दून एक्सप्रेस का नंबर 3009 है और इसकी S -4, 5, 6, 7, 8, 9 बोगी पटरी से पलटी हैं। इसके अलावा पीछे का एसएलआर भी पटल गया है। ये घटना दोपहर सवा एक बजे हुई। इंजन और उसके पीछे के दस कोच सुरक्षित हैं लेकिन उसके पीछे के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। जौनपुर से 35 किलोमीटर दूर मेहराबां स्टेशन के पास ये ट्रेन हादसा हुआ।
माना जा रहा है कि ज्यादा स्पीड के चलते ये हादसा हुआ। अभी भी ट्रेन के नीचे कुछ लोगों के फंसे होने की खबर है। जौनपुर जिले की लखनऊ से दूरी लगभग 260 किलोमीटर की है और यह वाराणसी से 70 किलोमीटर दूर है। रेल मंत्री मुकुल रॉय अभी कोलकाता में हैं और रात तक घटनास्थल पर पहुंचेंगे। आरईबी के सदस्य ने बताया कि ड्राइवर को पटरी पर कुछ विकृति नजर आई। उसने तुरंत ब्रेक लगाया। इससे इंजन और दस कोच तो विकृति को पार कर गए लेकिन बाकी के डिब्बे पटरी से उतर गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें