इंडियन प्रीमियर लीग में भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले टेलीविजन चैनल के स्टिंग आपरेशन के बाद बीसीसीआई ने दागी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जांच पूरी होने वाले पांच भारतीय प्रथम श्रेणी के क्रिकेटरों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।
आईपीएल की संचालन परिषद के सदस्यों और बीसीसीआई अधिकारियों के बीच लंबी टेलीकांफ्रेंस के बाद मोहनीश मिश्रा, शलभ श्रीवास्तव, टीपी सुधींद्र, अमित यादव और अभिनव बाली को निलंबित करने का कड़ा फैसला किया गया। बीसीसीआई ने इस घटना की शुरुआती जांच रवि स्वामी से कराने का फैसला किया है जो आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के पूर्व प्रमुख हैं और अब बीसीसीआई की नवगठित भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख हैं।
आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा कि आईपीएल संचालन परिषद ने टेलीकांफ्रेंस के जरिये आज दोपहर ढाई बजे बैठक की और उसने बीसीसीआई अध्यक्ष को सिफारिश की कि इंडिया टीवी पर दिखाई गई टेलीविजन फुटेज में दोषी और संदिग्ध पाए जाने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें