पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कृतज्ञ राष्ट्र ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। 21 साल पहले आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई)के आत्मघाती हमले में उनकी मौत हो गई थी। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां वीरभूमि में दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने पिता के स्मारक पर जाकर फूल चढ़ाए। प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा भी उनके साथ थे।
दिल्ली के राज्यपाल तेजिंदर खन्ना, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, संसदीय कार्य मंत्री पी.के. बंसल और शहरी विकास मंत्री कमल नाथ ने भी राजीव को श्रद्धांजलि दी। इस मौके राजीव के भाषण सुनाए गए और बच्चों ने उनके स्मारक पर फूल चढ़ाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें