भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना ने बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी।
भूपति और बोपन्ना ने इस मुकाबले को 70 मिनट में अपने नाम किया। सेमीफाइनल में भूपति और बोपन्ना की जोड़ी का सामना मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी से होगा, जिन्होंने फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4, 6-2 से पराजित किया।
इस मुकाबले को जीतने के लिए लोड्रा और जिमोनजिक को 72 मिनट कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा। गौरतलब है कि गुरुवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना ने इटली के डेनियेले ब्रासियाली और आंद्रियास सेप्पी की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 6-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें