भूपति और बोपन्ना की जोड़ी सेमीफाइनल में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 मई 2012

भूपति और बोपन्ना की जोड़ी सेमीफाइनल में.


भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।  शुक्रवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना ने बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी।

भूपति और बोपन्ना ने इस मुकाबले को 70 मिनट में अपने नाम किया। सेमीफाइनल में भूपति और बोपन्ना की जोड़ी का सामना मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी से होगा, जिन्होंने फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4, 6-2 से पराजित किया।

इस मुकाबले को जीतने के लिए लोड्रा और जिमोनजिक को 72 मिनट कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा। गौरतलब है कि गुरुवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना ने इटली के डेनियेले ब्रासियाली और आंद्रियास सेप्पी की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 6-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: