सीबीआई ने लगातार तीन दिन पूछताछ करने के बाद रविवार शाम वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के कडप्पा से सांसद वाई.एस. जगनमाहन रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया। रेड्डी पर आय से अधिक सम्पत्ति रखने का आरोप है। दिलकुशा गेस्ट हाउस स्थित सीबीआई के शिविर कायालय के बारह वाईएसआर पार्टी के नेता जे. प्रभाकर राव ने संवाददाताओं को बताया कि सीबीआई ने जगन को गिरफ्तार कर लिया है।
जगन दो वर्ष पूर्व एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए मुख्यमंत्री वाई.एस. राजेशखर रेड्डी के बेटे हैं। आय से अधिक सम्पत्ति मामले की जांच कर रही सीबीआई उनसे लगतार तीन दिनों से पूछताछ कर रही थी। उनकी गिरफ्तारी का भारी विरोध होने की आशंका के मद्देनजर हैदराबाद में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें