भारतीय दूतावास तालिबानी निशाने पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 मई 2012

भारतीय दूतावास तालिबानी निशाने पर


फ्रांस के सुरक्षा बलों द्वारा दो महीने पहले मारा गया अल्जीरियाई मूल का चरमपंथी तालिबानी मुहम्मद मेराह ने तालिबान के निर्देश पर पेरिस में भारतीय दूतावास पर हमले की साजिश रची थी। कुछ कारणों से यह साजिश नाकामयाब रही, लेकिन इसके बाद भी फ्रांस में भारतीय दूतावास तालिबान के निशाने पर बना हुआ है। 

खुफिया सूत्रों के अनुसार 23 वर्षीय मुहम्मद मेराह को पाकिस्तान में बैठे उसके आकाओं ने भारतीय दूतावास पर हमला करने का आदेश दिया था।

साल 2011 की गर्मियों में पाकिस्तान में तालिबान से उसे प्रशिक्षण दिया था। गत 15 मार्च को फ्रांस के तुलूज शहर में एक यहूदी स्कूल के बाहर गोलीबारी करने वाले मेराह को फ्रांसीसी सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। मारे जाने से पहले वह 32 घंटों तक एक अपार्टमेंट में बंद रहा था। इस अपार्टमेंट में बंद रहने के दौरान उसकी पुलिस और फोन पर की गई बातचीत के रिकॉर्ड को न्यायिक दस्तावेज के रूप में पेश किया गया है। इसमें भारतीय दूतावास पर हमले की साजिश की जानकारी सामने आई है। फ्रांस में भारतीय दूतावास पर हमले की साजिश उजागर होने के बाद भारत सरकार ने कहा कि वह पेरिस स्थित दूतावास के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: