पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा जमानत मिलने के एक दिन बाद बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में मुख्य आरोपी राजा मंगलवार को जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से छूटे हैं। डीएमके सांसद राजा प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद लोकसभा में पहुंचे। 15 महीने बाद लोकसभा की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे राजा ने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।
सीबीआई की विशेष अदालत ने राजा को जमानत देते हुए उन्हें बिना अनुमति के दूरसंचार कार्यालय एवं गृह प्रदेश तमिलनाडु जाने से मना कर दिया है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में 2008 में हुए 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में 1.76 लाख करोड़ रुपये के नुकसान के आकलन के बाद राजा ने 14 नवम्बर 2010 को दूरसंचार मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस रिपोर्ट के अनुसार 2जी स्पेक्ट्रम का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर करने से सरकारी कोष को लगभग 1.76 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
1 टिप्पणी:
बाहुबली के सामने हरेक नत है।
एक टिप्पणी भेजें