सियाचिन में बुधवार को सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गई। सेना मुख्यालय के मुताबिक विश्व के सबसे ऊंचाई वाले रणक्षेत्र पर हेलीकॉप्टर रसद आपूर्ति के लिए नियमित उडान पर था। सेना के उडान से संबंधित यह हेलीकॉप्टर सुबह के समय क्रैश हो गया।
सेना मुख्यालय के एक अधिकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर सियाचिन ग्लेशियर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सैनिकों को रसद लेकर जा रहा था। दोनों पायलट सियाचिन के उत्तरी क्षेत्र में स्थित भीम पोस्ट हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारने की कोशिश करते समय नियंत्रण खो बैठे।
हेलीकॉप्टर 400 मीटर की उंचाई से गिर गया। सेना अधिकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा पायलट गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल पायलट को मिलेट्री के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें