राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश सरकार की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को सभी मोर्चे पर विफल बताते हुए रविवार को कहा कि इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।
यादव ने जिले के पचरूकिया गांव में औरंगाबाद पुलिस फायरिंग के विरोध में पार्टी द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार सभी मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। सरकार के संरक्षण के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और प्रतिदिन सूबे में हत्या, अपहरण समेत कई आपराधिक मामले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और इसके विपरीत सरकार विकास के बडे़ बडे़ दावे कर रही है।
राजद सुप्रीमों ने कहा कि जो सरकार जनता के दुख दर्द को नहीं समझ सकती उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। यह सरकार जनता की आवाज को दबा रही है। उन्होंने औरंगाबाद पुलिस फायरिंग के लिए दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग करते हुए पूरे मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई से कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद फायरिंग के विरोध में उनकी पार्टी ने 22 मई को मगध प्रमंडल बंद का आह्वान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें