सोने पर बढ़ाई गई एक्‍साइज ड्यूटी हटी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 मई 2012

सोने पर बढ़ाई गई एक्‍साइज ड्यूटी हटी.


वित्‍त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में वित्‍त विधेयक पर चर्चा के दौरान लोगों को राहत देने का ऐलान किया। प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर प्रस्‍तावित एक फीसदी टीडीएस हटा दिया गया है। सोने पर बढ़ाई गई एक्‍साइज ड्यूटी हटाने का भी ऐलान किया गया है। अब पांच लाख रुपये तक की जूलरी खरीदने पर एक्‍साइज ड्यूटी नहीं लगेगी। पहले यह सीमा 2 लाख रुपये तक थी।  

इस साल का आम बजट पेश करते हुए वित्‍त मंत्री ने ब्रांडेड और अनब्रांडेड जूलरी पर एक फीसदी एक्‍साइज ड्यूटी लगाने का प्रस्‍ताव किया था। हालांकि सरकार के इस प्रस्‍ताव का देशभर में गहना व्‍यापारियों ने विरोध किया था। जौहरियों ने 20 दिनों तक हड़ताल भी की थी। अब प्रणब दा ने ऐलान किया कि गहना व्‍यापारियों की मांगों को देखते हुए गहने पर लगाई गई एक्‍ससाइज ड्यूटी हटाने का फैसला किया गया है। यहीं नहीं, अब तक इस पर वसूली गई एक्‍साइज ड्यूटी रिफंड भी होगी।

बजट में 50 लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर एक फीसदी टीडीएस का प्रस्‍ताव भी किया गया था। इसे इस साल अगस्‍त से लागू होना था। यदि ऐसा होता तो प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना और महंगा हो जाता। लेकिन वित्‍त मंत्री ने वित्‍त विधेयक पर चर्चा के दौरान टीडीएस का प्रस्‍ताव वापस लेने का ऐलान किया। इसके साथ ही सरकार ने विवादास्पद जीएएआर में संशोधन का भी प्रस्‍ताव करते हुए इसे एक साल के लिए टाल दिया है। इसे 2013-14 से लागू होना था।  
  

कोई टिप्पणी नहीं: