वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान लोगों को राहत देने का ऐलान किया। प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर प्रस्तावित एक फीसदी टीडीएस हटा दिया गया है। सोने पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी हटाने का भी ऐलान किया गया है। अब पांच लाख रुपये तक की जूलरी खरीदने पर एक्साइज ड्यूटी नहीं लगेगी। पहले यह सीमा 2 लाख रुपये तक थी।
इस साल का आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने ब्रांडेड और अनब्रांडेड जूलरी पर एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव किया था। हालांकि सरकार के इस प्रस्ताव का देशभर में गहना व्यापारियों ने विरोध किया था। जौहरियों ने 20 दिनों तक हड़ताल भी की थी। अब प्रणब दा ने ऐलान किया कि गहना व्यापारियों की मांगों को देखते हुए गहने पर लगाई गई एक्ससाइज ड्यूटी हटाने का फैसला किया गया है। यहीं नहीं, अब तक इस पर वसूली गई एक्साइज ड्यूटी रिफंड भी होगी।
बजट में 50 लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर एक फीसदी टीडीएस का प्रस्ताव भी किया गया था। इसे इस साल अगस्त से लागू होना था। यदि ऐसा होता तो प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना और महंगा हो जाता। लेकिन वित्त मंत्री ने वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान टीडीएस का प्रस्ताव वापस लेने का ऐलान किया। इसके साथ ही सरकार ने विवादास्पद जीएएआर में संशोधन का भी प्रस्ताव करते हुए इसे एक साल के लिए टाल दिया है। इसे 2013-14 से लागू होना था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें