डीएम कार्यालय में जमकर हंगामा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 मई 2012

डीएम कार्यालय में जमकर हंगामा.


बिहार के औरंगाबाद में डीएम कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ. यहां उग्र लोगों ने पथराव किया और पुलिस के वज्र वाहन को फूंक डाला. बुधवार को हुए हंगामें के बाद डीएम कार्यालय युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गया. यहां धरने पर बैठे लोग हंगामे पर उतर आए.

पूरा मामला पुनाथो पंचायत के मुखिया देवेंद्र की हत्या से जुड़ा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र की 29 मार्च को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन पुलिस अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसी के विरोध में लोग बुधवार 2 मई को डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे. ये लोग हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लेकिन देखते-देखते लोगों का गुस्सा भड़क गया और वहां का माहौल हिंसात्मक हो गया. कुछ ही पलों में पूरा माजरा ही बदल गया. गुस्साए लोगों ने वहां मौजूद एक सरकारी वाहन में आग लगा दी. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दंगा नियंत्रण वाहन तैनात किया गया लेकिन लोगों ने उसे भी आग के हवाले कर दिया. गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और हल्का लाठीचार्ज भी किया. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद भी जब भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तो पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं. इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं: