गौड़ा को शाम चार बजे तक हटाने की मांग. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 मई 2012

गौड़ा को शाम चार बजे तक हटाने की मांग.


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा को सोमवार शाम चार बजे तक पद से हटाकर पार्टी में व्याप्त संकट का समाधान करने की मांग की है। 

येदियुरप्पा ने कहा कि मैं शाम चार बजे अपने अगले कदम की घोषणा करूंगा। उन्होंने पार्टी के मौजूदा संकट के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एचएन अनंत कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और इसी वजह से गलतफहमियां फैला रहे हैं।

येदियुरप्पा ने कहा कि अनंत कुमार ने मेरे बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को गलत जानकारियां दीं और मुझे हमेशा पीछे खींचने में लगे रहे। मैं जब मुख्यमंत्री था तो उन्होंने कई बार खनन माफियाओं के साथ मिलकर मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। भाजपा विधायक बीपी हरीश ने येदियुरप्पा के साथ मुलाकात के बाद कहा कि अगर वे पार्टी छोडते हैं तो 60 से अधिक विधायक, सांसद और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ चले जाएंगे।

भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख केएस ईश्वरप्पा ने बताया कि कई मंत्रियों ने येदियुरप्पा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है लेकिन पार्टी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि वह लगातार पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ संपर्क में हैं और उनके साथ चर्चा के बाद कोई न कोई हल निकल आएगा। सूत्रों ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने येदियुरप्पा को फोन करके जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेने की सलाह दी है। 

भाजपा के सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय प्रतिनिधित्व जेटली या धमेंद्र प्रधान को पार्टी को संकट से निकालने का जिम्मा सौंप सकती है। हालांकि केंद्रीय प्रतिनिधित्व पहले ही साफ कर चुका है कि सदानंद गौड़ा के प्रतिनिधित्व में कोई फेरबदल करने की जरूरत नहीं है। इस बीच गोवा के लिए रवाना हो चुके गौड़ा के समर्थक विधायकों ने संकेत दिए हैं कि अगर मुख्यमंत्री को पद से हटाया जाता है तो वे भी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: