भारत में हत्या के जुर्म में 1992 से सजा काट रहे मोहम्मद खलील चिश्ती ने कहा कि वह पाकिस्तान लौटकर वह बेहद खुश हैं क्योंकि उन्हें वापस लौटने में कोई उम्मीद नहीं थी। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा भेजे गए विमान से चिश्ती इस्लामाबाद पहुंचे। आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने मंगलवार रात को पाकिस्तानी वैज्ञानिक चिश्ती का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। अपनी सजा के खिलाफ चिश्ती द्वारा दायर अपील पर सुनवाई करते हुए भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 10 मई को उन्हें मामले की अगली सुनवाई तक पाकिस्तान जाने की इजाजत दे दी थी।
टीवी चैनल 'जिओ न्यूज' के अनुसार चिश्ती ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सहृदयता की तारीफ की। चिश्ती ने उनकी रिहाई के लिए प्रयास करने के लिए पाकिस्तानी नेताओं का भी धन्यवाद दिया। पिछले महीने भारत आए जरदारी ने मनमोहन सिंह से मुलाकात के दौरान चिश्ती की वृद्वावस्था को देखते हुए क्षमा देने की अपील की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें