भारत की उदीयमान तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अंताल्या में चल रहे वर्ल्ड कप के दूसरे चरण में महिला रिकर्व वैयक्तिक स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली। दीपिका फाइनल में शनिवार को साउथ कोरिया की ली सुंग जिन से भिड़ेंगी।
सूचना के अनुसार 18 बरस की दीपिका ने चीनी ताइपे की लिन चिया एन को सेमीफाइनल में 6-1 से हराया। दीपिका ने क्वॉर्टर फाइनल में जर्मनी की करीना विंटर को 6-0 से हराया था।
पुरुष रिकर्व तीरंदाज और महिला व पुरुष कंपाउंड तीरंदाज चौथे दौर में ही बाहर हो गए। नैशनल कंपाउंड चैंपियन रजत चौहान क्वॉर्टर फाइनल में अमेरिका के ब्रेडन जेलिनटियन से टाइब्रेकर में हार गए। दोनों तीरंदाजों के समान रुप से 144-144 अंक रहे। टाईब्रेकर में दोनों ने 10-10 अंक पाए। अमेरिका के ब्रेडन को इसीलिए विजयी घोषित किया गया क्योंकि उनके निशाने को सेंटर के करीब पाया गया।
भारत की पुरुष रिकर्व टीम 2012 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही। वहीं भारत की महिला रिकर्व टीम 1920 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रही। भारत की पुरुष कंपाउंड टीम 2086 अंकों के साथ आठवें और महिला टीम 2024 अंकों के साथ छठे स्थान पर रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें