बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मैनाटांड़ थाना क्षेत्र में सिंहासिनी (रिपीट थाना क्षेत्र में सिंहासिनी) गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक खलिहान में छिपाकर रखा गया करीब सोलह करोड़ रुपये मूल्य का 160 किलोग्राम चरस बुधवार को बरामद किया.
थानाध्यक्ष के अनुसार सिंहासिनी गांव के पास सड़क के किनारे हरि पटेल के खलिहान में छिपाकर रखे गये 160 किलोग्राम चरस बरामद किया गया, जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 16 करोड रुपये है. एक किलोग्राम चरस का मूल्य करीब 10 लाख रुपये बताई जाती है. उन्होंने बताया कि चरस के पैकेट को नौ बोरियों में बंद कर छिपाकर रखा गया था. यह इलाका नेपाल की सीमा से सटा है. इसलिए आशंका है कि तस्करी के लिए चरस को छिपाकर रखा गया था.इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की छानबीन की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें