बिहार के नालंदा जिले में पुलिस ने बिहारशरीफ थाना अंतर्गत दो अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर बडी़ संख्या में नकली मतदाता पहचान पत्र, फर्जी मुहर और सरकारी अधिकारियों के स्कैन किये गये हस्ताक्षर बरामद किये।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिहार शरीफ थाना अंतर्गत खंदकपुर मुहल्ले में छापेमारी कर ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पांच नकली मतदाता पहचान पत्र बरामद किये गये। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस और नयी सराय मुहल्ले में छापेमारी की गयी।
सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी के दौरान 39 नकली मुहर, कंप्यूटर और आधे अधूरे छपे वोटर आइडी कार्ड बरामद किया गया जबकि संचालक फरार होने में सफल रहा। नयी सराय इलाके में की गयी छापेमारी में प्रभाकर नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से कंप्यूटर में रखे गये नालंदा, नवादा, पटना और शेखपुरा जिलों के कई अधिकारियों के नकली हस्ताक्षर बरामद किये गये हैं। नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर फर्जी वोटर आइडी कार्ड बनाने का काम चल रहा था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें