लखनऊ के अपर जिलाधिकारी (पश्चिम) विनोद राय ने शनिवार को खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक एडीएम ने सल्फास की गोलियां खा लीं, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
पुलिस के अनुसार विनोद राय एक नौकर के साथ अपने सरकारी आवास में रहते थे. शनिवार सुबह अचानक सल्फास की गोलियां खा लीं. इसके बाद उन्हें गम्भीर हालत में नजदीकी केजीएमयू अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विनोद राय के सरकारी आवास को सील कर दिया गया है. राय के परिजन नोएडा में रहते हैं जिन्हें इस घटना की सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही उनके घर की छानबीन की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. हालांकि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक वजह बताई जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें