सूत्रों के अनुसार बुधवार को पेट्रोल की कीमत दो रुपैये घटने की उम्मीद .गौरतलब है कि तेल कंपनियों को चार गुना तक मुनाफा हुआ है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट को संज्ञान में लिया जा रहा है.
सरकार पेट्रोल मूल्यों में बढ़ोतरी के विरोध में विपक्षी पार्टियों के 31 मई को बुलाये गए बंद के असर को कम करने के प्रयास में पेट्रोल के दामों में दो रुपए की कटौती का एलान कर सकती है.
जबसे तेल मार्केंटिंग कंपनियों ने मूल्य में 7.50 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है,सरकार को हर वर्ग से चौतरफा विरोध झेलना पड़ रहा है. इस बढ़ोतरी के असर को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों में कांग्रेस नीत सरकारों से वैट घटाकर राहत देने की बात कही थी.
दिल्ली सरकार ने वैट तो घटा दिया लेकिन सीएनजी पर कर पांच फीसद तक बढ़ा दिया. इसका असर राज्य की यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है,दिल्ली में ऑटो यूनियन ने बढ़े हुए कर को वापस लेने की बात कही है. वापस न लेने की सूरत में उसने शहर में हड़ताल का एलान किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें