कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को असम के धुबरी जिले में नौका दुर्घटना के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भुवनेश्वर कालिता के साथ राहुल ने मदात्तारी क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। वह करीब 45 मिनट तक वहां रहे।
उन्होंने मुख्यमंत्री से उन 270 लोगों का पता लगाने के लिए कहा, जिनके इस हादसे में मरने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हुए हैं। राहुल ने लोगों को भी आश्वस्त किया कि राज्य सरकार ब्रह्मपुत्र नदी में उतरने वाली नौकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, ताकि ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें