बिहार में शारीरिक रूप से अक्षम पुलिसकर्मियों से हार्ड डय़ूटी लेने के बजाए उनकी क्षमता का आकलन करते हुए कार्य आवंटित किया जाएगा. वैसे पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं या उम्र ज्यादा होने के कारण पूरी क्षमता से अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर सकते. हाल में ही जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का प्रक्षेत्रीय तबादला हुआ है उन्हें इसका लाभ मिलेगा.
शारीरिक रूप से अक्षम पुलिसकर्मियों से हार्ड डय़ूटी लेने के बजाए उनकी क्षमता का आकलन करते हुए कार्य आवंटित किया जाएगा. पुलिस महानिदेशक ने संबंधित आदेश जारी कर दिया. हाल में ही प्रक्षेत्रीय अवधि पूरा करनेवाले इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक के हजारों पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इनमें कई पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जिनकी उम्र ज्यादा है या फिर वे शारीरिक रूप से अक्षम हैं. इनके साथ ही बीमार या विकलांग पुलिसकर्मियों को भी राहत प्रदान करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है.
जिसके तहत ऐसे पुलिसकर्मियों से हार्ड डय़ूटी नहीं ली जाएगी.
एडीजी (मुख्यालय) ने बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों जिनका प्रक्षेत्र बदला गया है उनके जिला व इकाई में योगदान के पश्चात विधि-व्यवस्था और अन्य सक्रिय कार्य जैसी डय़ूटी नहीं ली जाएगी. ऐसे पुलिसकर्मी से संबंधित कार्यालय के प्रधान स्वयं साक्षात्कार करेंगे और उनकी क्षमता का आकलन करते हुए उन्हें कार्य आवंटित करेंगे. पुलिस महानिदेशक ने इस संबंध में सभी एसपी और संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया है.
पुलिस मुख्यालय के इस आदेश का बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और महामंत्री अभिनंदन यादव समेत तमाम केन्द्रीय पदाधिकारियों ने स्वागत किया है. अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस महानिदेशक एसोसिएशन की मांगों पर उचित पहल कर रहे हैं जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम और उम्रदराज पुलिसकर्मियों को मुख्यालय के इस निर्णय से काफी राहत होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मुख्यालय जिला व इकाई में संबंधित आदेश के अनुपालन की कार्रवाई सुनिश्चित कराने की पहल करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें