राजधानी में खाना खाने से यात्री बीमार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 मई 2012

राजधानी में खाना खाने से यात्री बीमार.


भारतीय रेल की बदइंतजामी की पोल एक बार फिर सामने आई है. राजधानी एक्सप्रेस में खाना खाने से कई लोग बीमार पड़ गए. पीड़ितों में एक सांसद भी शामिल हैं. 

जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से रांची जा रही 12440 रांची राजधानी एक्सप्रेस में खराब खाना परोसे जाने से कई यात्री बीमार हो गए. फूड प्वॉइजनिंग का शिकार होने वालों में झारखंड के पलामू से सांसद कामेश्वर बैठा भी शामिल हैं. यात्रियों के मुताबिक पेंट्री कार वालों ने कानपुर से चलने के बाद खाना परोसा, जिसे खाते ही यात्रियों को पेट दर्द की शिकायत और उल्टियां शुरू हो गईं.

इस घटना से पूरे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. जब ट्रेन मुगलसराय स्टेशन पहुंची तो डॉक्टरों ने यात्रियों का इलाज किया और ट्रेन रांची के लिए रवाना हो गई. पेंट्री कार से खाने के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. 

कोई टिप्पणी नहीं: