सीबीआई ने लखनऊ के पूर्व मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एके शुक्ला को उनके पूर्ववर्ती विनोद के आर्य की अक्टूबर 2010 में हुई हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुक्ला को यहां कल रात आर्य की हत्या की आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सीबीआई के मुताबिक, हत्या के पीछे कथित वजह राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में धन की अनियमितता के खुलासे का डर था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ऐसे संकेत सामने आ रहे थे कि शुक्ला एक अन्य सीएमओ बी पी सिंह की हत्या में भी कथित तौर पर शामिल हो सकते हैं। एजेंसी ने दावा किया कि सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी वाई एस सचान भी आर्य की हत्या की साजिश में कथित तौर पर शामिल थे। सचान की जेल के भीतर हुई हत्या से काफी सनसनी मची थी।
शुक्ला को पिछले साल सीबीआई ने एनआरएचएम घोटाले के सिलिसिले में गिरफ्तार किया था लेकिन इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी। अदालत ने 27 जुलाई को सीबीआई को दो सीएमओ की हत्या और एनआरएचएम के क्रियान्वयन में अनियमितता की जांच करने का निर्देश दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें