मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी। अब न तो रोमिंग की चिंता करने की कोई जरूरत है और न ही बार-बार नंबर बदलने का झंझट उठाने की। क्योंकि कैबिनेट ने गुरुवार को नई दूरसंचार नीति को मंजूरी दे दी।
इस नीति में मोबाइल फोन पर रोमिंग शुल्क समाप्त करने और उपयोगकर्ता को देश भर में उसका खुद का नंबर बरकरार रखने का प्रस्ताव है। यहां हुई बैठक के बाद एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 को मंजूरी दे दी है।
नीति का उद्देश्य दूरसंचार ग्राहकों को मुफ्त रोमिंग और उन्हें अपने सर्किल से बाहर खुद का मोबाइल नंबर बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए बरकरार रखने की सुविधा देना है। इस समय ग्राहकों को अपने सर्किल से बाहर कोई भी काल करने या रिसीव करने पर अतिरिक्त धन देना पड़ता है।
1 टिप्पणी:
es jankari me fai kamiya hai..........kuki jab tak adhne wale ko poori jankari na ho tab aa ka uddesh poora nahi hai
एक टिप्पणी भेजें