सेना ने आशंका जताई है कि करीब 400 से 500 आतंकवादी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लगती नियंत्रण रेखा से घाटी में घुसपैठ करने की ताक में हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल एसए हसनैन ने बुधवार को श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, ''हमें आशंका है कि पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के साथ नियंत्रण रेखा के पार से घाटी में घुसपैठ की कोशिश हो सकती है। आने वाले महीनों में घुसपैठ की कोशिशें बढ़ सकती हैं।'' उन्होंने कहा, ''अगले दो महीने में करीब 400-500 आतंकवादी घुसपैठ की ताक में हैं, लेकिन हम उनकी कोशिशों को नाकाम करने के लिए तैयार हैं।''
सैन्य कमांडर ने कहा, ''हमने अब तक नियंत्रण रेखा पर क्षतिग्रस्त 63 प्रतिशत बाड़ों की मरम्मत की है। मंगलवार को केरन सेक्टर में घुसपैठ की एक कोशिश हुई थी, जिसे हमने नाकाम कर दिया। इस अभियान में हालांकि कोई आतंकवादी नहीं मारा गया।'' सोपोर शहर और श्रीनगर के बटमालू में हाल के दिनों में हुए ग्रेनेड हमले के बारे में 15वीं कार्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने कहा, ''इस तरह की वारदातों को अंजाम देकर आतंकवादी अपनी उपस्थिति जताना चाहते हैं।''
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें